खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे 07 वाहनों पर प्रकरण दर्ज

Must Read

Case registered on 07 vehicles doing illegal transportation and mining of minerals

जगदलपुर 26 जून 2023/ कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा 24 जून को बस्तर जिले के अंतर्गत जगदलपुर, परपा, कोडेनार क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे सात वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। जाँच दल ने खनिज रेत के 04 टिप्पर वाहनों सीजी 17 केएल 6045, सीजी 17 केके 7967, सीजी 17 एच 3008, सीजी 18 एच 1679, चुनापत्थर के 01हाइवा वाहन सीजी 17 केटी 5800 और लाल ईट के 02 वाहनों को अवैध परिवहन,उत्खनन कर रहे कुल 07 वाहनों का प्रकरण दर्ज कर हुये पुलिस अभिरक्षा में दी गई है।

वाहनों को अवैध परिवहन,उत्खनन करते खनिज नय वाहनों को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपते हुये वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। कार्यवाही जिला खनिज जांच उडनदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम एवं सैनिक भी जलंधर बघेल, विकास नायक उपस्थित थे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This