जवानों को क्षति पहुंचाने नक्सलियों नें लगाया आइइडी, बीडीएस की टीम ने किया निष्क्रिय

Must Read

Naxalites planted IED to harm the soldiers, BDS team made it inactive

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जवानों को क्षति पहुंचाने नक्सलियों नें आइइडी लगाया था। जिसे ग्राम बुनागांव के पास पुलिस की संयुक्त टीम ने आज रविवार को बरामद किया। वहीं मौके पर ही बीडीएस की टीम ने आइइडी को सावधानीपूर्वक निष्क्रिय कर दिया। बात दें कि आइइडी निष्क्रिय करने से और जवानों की तत्परता से एक बड़े आत्मघाती हमले को होने से बचाया जा सका।

दरअसल, सीआरपीएफ, डीआरजी, जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम रविवार को नारायणपुर सड़क किनारे गश्त पर थी। उसी दौरान जवानों को ग्राम बुनागांव के पास सड़क से कुछ दूरी पर जमीन के ऊपर वायर निकला हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर कोंडागांव से नारायणपुर सड़क पर रोड ओपनिंग पार्टी लगाई गई और संयुक्त टीम के साथ बीडीएस टीम को भी इंवॉल्व किया गया। इसके बाद तत्काल संदेहास्पद जगह की तलाशी ली गई। जहां जांच में जमीन के अंदर 5 किलो का टिफिन बम वायर सहित बरामद हुआ। इसके बाद बीडीएस की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय किया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This