10 नग मादक पदार्थ गांजा के पौधा सहित 1 गिरफ्तार

Must Read

10 नग मादक पदार्थ गांजा के पौधा सहित 1 गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  आई कल्याण एलिसेला ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है जिसके बाद लगातार ऐसे कारोबारियों पर कार्यवाही जारी है।

बीते दिन थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भरदा निवासी लोकनाथ सिंह अपने बाडी में अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु मौके पर पुलिस टीम पहुंची जहां लोकनाथ सिंह पिता स्व. गणेश सिंह उम्र 38 वर्ष को तलब कर उसके बाड़ी से 10 नग गांजा का पौधा कीमत 1,54,272 रूपये का पाए जाने पर उसे जप्त कर धारा 20(ए)(आई) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, घुनेश्वर केरकेट्टा, भूपेन्द्र पोर्ते, सरिता टोप्पो, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अवधेश कुशवाहा, हरिचंद दास, निरंजन व रामपाल सक्रिय रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This