“सबसे बड़े ड्रामेबाज़ BJP के लोग हैं” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बयान

Must Read

“सबसे बड़े ड्रामेबाज़ BJP के लोग हैं” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बयान

रायपुर। चुनाव आ गया इसलिए धर्मांतरण को मुद्दा बनाया जा रहा है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. ना किसान उनके साथ हैं, ना आदिवासी, ना मजदूर, ना महिला युवा, कोई उनके साथ नहीं है. ED के भरोसे चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन ED भी कामयाब नहीं हो रही, इसलिए पुराने पन्ने पलटने लगे हैं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण के मुद्दे पर विश्व हिन्दू परिषद की बैठक को लेकर कही. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2006 में रमन सिंह की सरकार में धर्मांतरण पर कानून लाया गया, वह 2018 तक लागू क्यों नहीं कर पाए. उनके शासनकाल में ज्यादा चर्च बने. हमें जो भी शिकायत मिली हमने जांच की और कार्रवाई की. वहीं सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिए जाने के भाजपा के आरोप पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनकी झूठ बोलने की आदत है. छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए और भारत सरकार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए. वे किस मुंह से व्यवस्था की बात करते हैं, हमारे हिस्से का पैसा भारत सरकार नहीं दे रही है.

“सबसे बड़े ड्रामेबाज़ BJP के लोग हैं”

अनुराग ठाकुर के ड्रामेबाज़ वाले बयान पर CM भूपेश बघले ने कहा- सभी दलों का अपना अस्तित्व है और सभी अलग-अलग समय पर अलग निर्णय लेते हैं। ये अनुराग ठाकुर बताएं कि इन्हीं दलों से जब BJP का भी गठबंधन हुआ और सरकार बनाई तब वे क्या थे?

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This