प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 25 जून को

Must Read

Selection test for admission in class 9th in Prayas Residential School on June 25

कोरबा। स्व. राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित नवीन प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 25 जून 2023 रविवार प्रातः 11 से 01ः30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि जिले में उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसके अंतर्गत 147 आवेदन पात्र व 18 आवेदन अपात्र पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी विद्यालय की वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Admit-Card-Login-Prayas पर जाकर अपने आवेदन क्रमांक व मोबाइल नंबर के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही जिन छात्रों के आवेदन स्वीकृत नहीं हुए हैं वे भी उक्त वेबसाइट पर जाकर आवेदन क्रमांक व मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने आवेदन के अस्वीकृत होने का कारण जान सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या होने पर अभ्यर्थी परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This