CG Job Alert : मेगा रोजगार मेले का आयोजन, बड़ी कंपनियों में होगी भर्ती, सैलरी 35,000 रुपए प्रति माह

Must Read

CG Job Alert: Mega employment fair organized in Raipue, salary Rs 35,000 per month

CG Job Alert : राजधानी रायपुर के जोरा में स्थित लाइवलीहुड काॅलेज परिसर में 26 जून को वृहद रोजगार मेले (job fairs) का आयोजन होगा. इस मेले में 19 नियोजक कंपनियों द्वारा एक हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 8 हजार रूपये से 35 हजार रूपये तक के वेतन का रोजगार मिल सकेगा. यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. इस मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं कक्षा पास अभ्यर्थिंयों सहित आईटीआई, कम्प्यूटर डिप्लोगा, मेकेनिकल डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है. रोजगार मेले में राज्य शासन से बेरोजगारी भत्ता पा रहें हितग्राहियों को रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाएगी.

Read More : जिला न्यायालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 76 पदों पर सीधी भर्ती, यहाँ देखे पूरी डिटेल

जिले के रोजगार अधिकारी ए.ओ. लाॅरी ने बताया कि 26 जून को होने वाले इस वृहद रोजगार मेले में टेक्नोब्रेंस एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, नन्दन स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू चीप केयर प्राइवेट लिमिटेड, संजय ऑटोम मोबाइल्स, पेस गियर अपै्रल्स, अपियर टेक्स एण्ड रजिस्ट्रेशन्स, रिलायंस निप्पोन लाइफ इश्योरेंस, बत्रा दीपक एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी लिमिटेड, शिव सक्ती बायो टेक्नोलाॅजी, भारत लाइट होम्स सृजन शाॅप, सोनाटा फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी इंडिया, एसबीआई लाइफ, एसपीएसजी सिक्यूरिटी सर्विसेस, जोमेटो और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भर्ती करेंगी.

Read More : AIIMS रायपुर में नॉन टीचिंग पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करे अप्लाई

मेले में इन कंपनियों में बिजनेस एक्जीक्यूटिव, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, फीटर, टर्नर, सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, रिलेशनशिप ऑफिसर, ड्राइवर, केयर टेकर, वेयर हाउस सुपरवाइजर, कंटिग मास्टर, टेलर, फील्ड ऑफिसर, लाइफ प्लानिंग ऑफिसर, सेल्स मेन, अकांउटेंट, ऑफिस बाॅय, इंश्योरेंस एडवाइजर, डेवलपमेंट मैनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर सहित 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर से या दूरभाष क्रमांक 0771-2582862 पर फोन कर इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This