अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम संपन्न

Must Read

Yoga program concluded on the occasion of International Yoga Day

सूरजपुर। रामानुजनगर जनपद पंचायत प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजनगर नंद जी पांडे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय विकास, खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, मंडल संयोजक अशोक उपाध्याय, बीपीओ रविनाथ तिवारी, पंचायत इंस्पेक्टर नर्मदा सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री अमृता भगत, बीआरसी हजारीलाल चक्रधारी, ग्राम की सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह, उपसरपंच रामेश्वर प्रसाद साहू, राम सिंह टेकाम, जनपद के समस्त कर्मचारी अधिकारी विकास खंड रामानुजनगर शिक्षा विभाग के शिक्षक, आंगनबाड़ी विभाग के कर्मचारी अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक की उपस्थिति सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन शासन के प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अपने संबोधन में योग का महत्व एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनों का जनपद पंचायत में उपस्थित होकर एक साथ योगाभ्यास करने के लिए आभार प्रदर्शन किया। आज के योग दिवस में योग प्रशिक्षक प्रभारी प्राचार्य शत्रुघ्न मिश्रा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुवनेश्वर एवं पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के प्रशिक्षिका श्रीमती वेदवती साहू ने संचालन किया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This