बुजुर्ग से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी, आरोपी ने इंटरनेट से निकाला नंबर और बनाया अपना शिकार

Must Read

Online fraud of 50 thousand from the elderly, the accused extracted the number from the internet and made his victim

रायपुर। राजधानी के एक बुजुर्ग से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। बुजुर्ग ने योग पीठ का इंटरनेट से नंबर निकाला और संपर्क किया। उन्होंने अपने इलाज को लेकर चर्चा की। ये नंबर ठग का था। बात करने वाले ठग पीठ का डाक्टर बनकर उनसे बात की।

पहले उन्हें इलाज से संबंधित कुछ जानकारी दी फिर ट्रस्ट में पैसा जमा करने को कहा। बुजुर्ग राजी हो गए तो उसने ट्रस्ट की जगह अपने खाते का नंबर दिया। जिसमें बुजुर्ग ने पैसा जमा कर दिया। ठग ने उनसे कहा कि योग पीठ से दवाओं के बारे में फोन आएगा। उसके बाद से बुजुर्ग शिरीष चंद्र अग्रवाल योग पीठ से फोन आने का इंतजार करने लगे। नहीं आया तब बैंक जाकर जानकारी निकाली।

डंगनिया निवासी शिरीष चंद्र अग्रवाल ने इंटरनेट से पतांजलि योग पीठ का नंबर ढूंढा और उसमें संपर्क किया। उनकी एक डॉक्टर से बातचीत हुई। डॉक्टर ने ट्रस्ट में पहले पैसा जमा करने के लिए कहा। उन्होंने दिए गए खाता में 50 हजार जमा कर दिया। दस दिन बाद उन्हें फोन नहीं आया तो उन्हें शक हुआ।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This