ITM इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया वायरलैस ऐंटी-सुसाइट सीलिंग फैन का अविष्कार

Must Read

ITM इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया वायरलैस ऐंटी-सुसाइट सीलिंग फैन का अविष्कार

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक ऐसे स्मार्ट वायरलैस ऐंटी-सुसाइट सीलिंग फैन रॉड का अविष्कार किया है जो घर, होटल या अन्य कहीं भी कोई व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश करेगा तो यह डिवाइस सचेत कर देगी। वायरलैस ऐंटी-सुसाइड सीलिंग फैन रॉड को आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक कम्प्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के चार छात्र अविनाश, वरुण, अनुराग पाण्डेय, अनुप्राश गौतम ने मिलकर बनाया है।

अविनाश ने बताया कि यह डिवाइस ट्रांसमीटर और सेंसर बेस्ड है। उन्होंने बताया कि एंटी सुसाइट फैन में लगे ट्रांसमीटर सेंसर स्प्रिंग 30 किलोग्राम से ज्यादा वजन का दबाव पड़ने पर पंखा नीचे आ जाता है और 100 मीटर दूर रखे रिसीवर तक अलार्म के साथ रूम नंबर की जानकारी भेजता है। ये रिसीवर होटल गेस्ट हाउस के कर्मचारियों के पास लगा होगा ताकी इस तरह की घटना को समय रहते रोका जा सके। वहां मौजूद कर्मचारी मौके पर पहुंच कर पंखे से खुदखुशी करने वाले व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। इसे बनाने में एक माह का समय लगा है और 750 रुपये का खर्च आया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This