अज्ञात लोगों ने मुंबई-हावड़ा रेलखंड की पटरियों की 158 चाबिायां की चोरी ,ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा

Must Read

अज्ञात लोगों ने मुंबई-हावड़ा रेलखंड की पटरियों की 158 चाबिायां की चोरी ,ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा

सतना जिले में अज्ञात लोगों ने मुंबई-हावड़ा रेलखंड की पटरियों की 158 चाबिायां निकाल ली थीं. जब महाकौशल एक्सप्रेस डाउनट्रैक से गुजरी तो ट्रेन से एक बोरी टकराई. लोको पायलट को बोरियों में चाबियां होने का आभास हुआ, जिसके बाद रेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे आरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल के पास से 158 चाबियां बरामद की. रेलवे ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग पर सतना-उचेहरा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात महाकौशल एक्सप्रेस के ड्राइवर की सतर्कता की वजह से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जबलपुर कंट्रोल को अलर्ट किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि रविवार रात 9.15 बजे जिस समय जबलपुर से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस पिपरीकला से कुंदहरी के बीच डाउनट्रैक से गुजरी. उस समय 37 कंक्रीट स्लीपर अनलॉक थे. मौके से 150 से अधिक चाबियां बरामद की गईं.

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This