आगजनी में तीन लोगो की दम घुटने से मौत, घटना पर सांसद ज्योत्सना महंत ने जताया दु:ख

Must Read

Three people died of suffocation in arson, MP Jyotsna Mahant expressed grief over the incident

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर नगर निगम के कमर्शियल कंपलेक्स में आज दोपहर भीषण आगजनी की घटना हुई जिसमें एक बैंक कर्मचारी सहित तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मामले पर सांसद ज्योत्सना महंत ने शोक प्रकट किया है।

आपको बता दें कि आज दोपहर लगभग 1:30 बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कमर्शियल कंपलेक्स में आगजनी की घटना में करोड़ों का सामान जल गया। वही तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने जिले में हुए इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संबंध संवेदना प्रकट की है। उन्होंने आगजनी में दिवंगत हुए लोगों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है।

सांसद ज्योत्सना महंत ने कलेक्टर को कहा है कि आगजनी के दौरान अपनी जान बचाने की कोशिश करने में घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार का प्रबंध कराया जाए साथ ही मृत हुए लोगों के लिए जो भी शासकीय सहायता हो उसे शीघ्र लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This