500 रुपए के बैन होने की सूचना पर आरबीआई ने जारी किया बयान

Must Read

500 रुपए के बैन होने की सूचना पर आरबीआई ने जारी किया बयान

2 हजार के नोट के चलन से बाहर होने के बाद 500 रुपए के नोट बंद होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। क्या 500 रुपए के नोट भी चलन से बाहर होंगे इसे लेकर आरबीआई की ओर से बड़ा बयान जारी किया गया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 रुपए के नोटों के सिस्टम से गायब होने की खबरों का खंडन किया है। आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कहा है कि उसके सिस्टम से 88,032.5 करोड़ रुपए के नोट गायब होने की खबर गलत है। ऐसा आरटीआई से मिली सूचना की गलत व्याख्या के कारण हुआ है। आरबीआई ने कहा की आरटीआई के तहत देश की तीन प्रिंटिंग प्रेस से 500 रुपए के नोटों को लेकर जो जानकारी दी गई, उसका अर्थ गलत निकाला गया है।

दरअसल सूचना का अधिकार यानी आरटीआई के तहत मनोरंजन रॉय ने कुछ सवाल पूछे थे और इसके जवाब में कहा गया कि नए डिजाइन वाले 500 रुपए के लाखों नोट गायब हुए हैं, उनकी वैल्यू 88,032.5 करोड़ रुपए है।

मिली जानकारी के मुताबिक देश के तीन छापेखानों ने मिलकर नए डिजाइन वाले 500 रुपए के 8810.65 करोड़ नोट छापे, लेकिन रिजर्व बैंक को इनमें से 726 करोड़ नोट ही मिले। कुल मिलाकर 500 रुपए के 1760.65 करोड़ नोट गायब हुए, जिनकी वैल्यू 88,032.5 करोड़ रुपए है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने प्रेस रिलीज और ट्विटर पर किए गए पोस्ट में कहा है कि आरबीआई को इस बात की जानकारी मिली है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में जो 500 रुपए के नोट सिस्टम से गायब होने की खबर चल रही है-वो गलत है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This