ईडी कार्यवाही पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान

Must Read

ईडी कार्यवाही पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथित कोयला घोटाले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। बघेल ने कहा कि बैंगलोर पुलिस के जिस FIR के आधार पर छत्तीसगढ़ में ईडी कार्यवाही कर रही थी अब वह आधार ही ख़त्म हो गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैंगलोर पुलिस ने अपने FIR से धारा 120 बी और 384 हटा लिया है। क्यों यह धारा वहां की तत्कालीन भाजपा सरकार के दबाव में लगाया गया था। लेकिन कर्नाटक में सरकार बदलने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच के बाद पुलिस ने उपरोक्त धाराओ को हटाने के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी एफआईआर के आधार पर ईडी छत्तीसगढ़ में कार्यवाही कर रही थी, बघेल ने कहा कि जब वह धारा ही नहीं बची तो इससे साफ है की यहाँ ईडी की कार्यवाही गलत और राज्य सरकार को बदनाम करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है। बघेल ने कहा कि इससे भाजपा की राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश भी बेनकाब हो गई है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This