ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की हत्या

Must Read

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की हत्या

गाड़ी रोकने की कोशिश करने पर रेत माफिया ने कांस्टेबल को कुचला

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के जेवरगी तालुका के नारायणपुरा गांव के पास रेत माफिया ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की कथित तौर पर कुचलकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब नेलोगी थाने के 51 वर्षीय कांस्टेबल मयूरा अवैध खनन करके रेत ले जा रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद ट्रक चालक ने सिपाही को कुचल डाला। पुलिस ने आरोपी सिद्धन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ के दौरान सिद्दन्ना ने अपना अपराध कबूल किया है।

ड्राइवर ने कहा कि कांस्टेबल ने रेत को अवैध ढंग से ले जाने को रोक तो उसने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। कलबुर्गी की एसपी ईशा पंत ने कहा कि ‘वहां रेत का भंडार है, जो एक निजी शख्स का है। रेत में से कुछ पीडब्ल्यूडी का भी है। कांस्टेबल अवैध रूप से रेत का खनन करने वाले लोगों को कंट्रोल करने के लिए गश्त पर था। इस दौरान अवैध रेत ले जा रहे वाहन के ड्राइवर ने कांस्टेबल को कुचल कर मार डाला।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This