चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे थे दो युवक, पुलिस ने पकड़ा, लाखों रूपये के तीन महंगे बाइक जब्त

Must Read

Two youths were roaming around trying to sell stolen bikes, police caught them

कोरबा। अंतर – जिला शातिर बाइक चोर के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने लाखों रूपये के तीन महंगे बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दे कि कोतवाली पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिला था कि दो युवक सीतामणी रेस्ट हाउस के पास चोरी की बाईक बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसके बाद तत्काल कोतवाली पुलिस मुखबीर के बताये स्थान सीतामणी रेस्ट हाउस के पास पहुंची जहां मुखबीर के बताये हुलियानुसार दो व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा जिसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना इंद्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू, उम्र-19 वर्ष, सा. ग्राम कटोरी नगोई, चौकी – जटगा, थाना- कटघोरा, जिला – कोरबा (छ.ग.) व राहुल वैष्णव पिता निर्मल वैष्णव, उम्र 25 वर्ष, सा. अशोक नगर बिलासपुर, हा. मु. परसाभांठा बालको नगर कोरबा का रहने वाला बताये इंद्रपाल साहू के पास इन्द्रपाल के पास एक मोटर सायकल प्लेसर 220 सीसी काले रंग का जिसके नंबर प्लेट पर सीजी 14 एमके 9467 लिखा मिला तथा राहुल वैष्णव के पास एक नग मोटर सायकल अपाचे बिना नंबर ग्रे कलर का मिला जिनके संबंध में इन्द्रपाल साहू व राहुल वैष्णव को कागजात पेश करने पृथक-पृथक धारा 91 जा. फौ. का नोटिस दिया जो ने उक्त दोनों ने नोटिस में कोई कागजात नही होना लिखकर दिये।

पुछताछ करने पर उक्त दोनों मो.सा. को जिला सूरजपुर से चोरी करना बताये तथा इन्द्रपाल साहू से पुछताछ पर एक और मोटर सायकल भी चोरी कर रेतघाट नदी किनारे चोरी कर छिपाना बताया। आरोपी इन्द्रपाल साहू के बताये स्थान रेतघाट नदी किनारे झाडी में इन्द्रपाल साहू के बताये अनुसार एक मोटर सायकल बजाज प्लसर एनएस 160सीसी काले रंग का जिसमें नंबर प्लेट नही लगा है को आरोपी इन्द्रपाल के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा तीनों बाईक के संबंध में कोई वैध बिल / दस्तावेज पेश नहीं करने चोरी के माकूल संदेह पर आरोपी इंद्रपाल साहू व राहुल वैष्णव के विरूद्ध धारा – 41 ( 1 – 4 ) द.प्र.सं./ 379 भा. द. वि. के तहत इस्तगासा तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोरबा में पेश किया जा रहा है।

आरोपी

01. इंद्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू, उम्र-19 वर्ष, सा. ग्राम कटोरी नगोई, चौकी – जटगा, थाना- कटघोरा, जिला- कोरबा (छ.ग.)

02. राहुल वैष्णव पिता निर्मल वैष्णव, उम्र 25 वर्ष, सा. अशोक नगर बिलासपुर, हा. मु. पराभांठा बालको नगर

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This