CBSE 12th की परीक्षा में शौर्या राठौर ने मारी थी बाजी, NEET UG 2023 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में हासिल की सफलता

Must Read

Shaurya Rathore won the CBSE 12th exam, achieved success in the first attempt in the NEET UG 2023 exam

जिला जांजगीर। चाम्पा निवासी कु. शौर्या राठौर ने NEET UG 2023 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 575/720 अंक अर्जित कर परिवार और राठौर समाज को गौरवान्वित की हैं। शौर्या आगे डाॅक्टर बनकर मानवता की सेवा करना चाहती है।

CBSE (सी बी एस ई) की 12 वीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर राठौर परिवार को गौरवान्वित की। शौर्या राठौर जनसंपर्क संचालनालय, रायपुर में पदस्थ सयुंक्त संचालक धनंजय राठौर की सुपुत्री है। उनकी माँ रोशनी राठौर आकाशवाणी रायपुर में कम्पीयर के रुप में कार्यरत हैं। शौर्या की बहन सौम्या महाराष्ट्र (मुम्बई) से लाॅ की पढ़ाई कर रही है।

शौर्या प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है। शौर्या राठौर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय बड़ों के मार्गदर्शन, आशीर्वाद और अपने परिवार जनों के स्नेह, शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। शौर्या को उनके इस उपलब्धि पर परिवारजन, रिश्तेदारों, दोस्तों सहित समाज के लोगों बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना है।

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This