गेवरा महाप्रबंधक के साथ सकारात्मक चर्चा के बाद कार्यालय घेराव आंदोलन स्थगित, जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन

Must Read

Office siege movement postponed after positive discussion with Gevra General Manager

कोरबा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने घाटमुड़ा से विस्थापित और गंगानगर पुनर्वासित गांव में बुनियादी सुविधा प्रदान करने के साथ गांव के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने की मांग को लेकर 15 जून को गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव की चेतावनी दी थी। घेराव से पहले ही गेवरा महाप्रबंधक एस के मोहंती ने माकपा प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया वार्ता में गेवरा महाप्रबंधक ने पुनर्वास गांव के विकास के लिए 2 करोड़ का प्रस्ताव बिलासपुर मुख्यालय भेजने के साथ 15 दिनों में टेंडर जारी होने की जानकारी दी साथ ही गांव के बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया गेवरा महाप्रबंधक द्वारा गांव के विकास के साथ बेरोजगारों के रोजगार के लिए सकारात्मक पहल को देखते हुए माकपा प्रतिनिधि मंडल ने गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय घेराव आंदोलन को स्थागित करने की घोषणा की साथ ही माकपा प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक से कहा की 15 दिनों में किए गए आश्वाशन पर कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन के लिए ग्रामीण तैयार है।

उल्लेखनीय है कि एसईसीएल की गेवरा परियोजना के लिए वर्ष 1980-81 में घाटमुड़ा के 75 परिवारों को विस्थापित किया गया था तथा 25 एकड़ के प्लॉट में गंगानगर ग्राम में उन्हें बसाया गया था। लेकिन पुनर्वास के 40 सालों बाद भी यह गांव बुनियादी मानवीय सुविधाओं स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, गौठान, मनोरंजन गृह, पार्क, तालाब, खेल मैदान आदि से वंचित हैं जिसे उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन की थी। एसईसीएल की इस उदासीनता के खिलाफ ग्रामीणों के साथ मिलकर माकपा कई सालों से लगातार आंदोलन कर रही है।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि आंदोलन की घोषणा के बाद गेवरा प्रबंधन ने पुनर्वास गांव गंगानगर समेत अन्य बसावट गांव के विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कर बिलासपुर मुख्यालय भेजा है और 15 दिनों में टेंडर जारी होने का आश्वाशन दिया है गंगानगर में तालाब गहरीकरण और सौंदरीकरण, देवस्थल में विकास कार्य, आंगनबाड़ी और स्कूल में शौचालय निर्माण,खेल मैदान का बाउंड्रीवाल,बाजार में शेड निर्माण,सामुदायिक भवन के सामने सौंदर्यकरण, दो बार खनन के लिए लगभग 2 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर बिलासपुर मुख्यालय भेजने के साथ ही विकास कार्य के लिए 15 दिनों में टेंडर जारी होने की जानकारी प्रबंधन ने दी है साथ ही गांव में स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत, चिल्ड्रन पार्क के लिए जल्द सर्वे करने के साथ गांव के बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वाशन गेवरा महाप्रबंधक ने दिया है। इन कार्यों के लिए माकपा लगातार संघर्ष कर रही थी और वार्ड में माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर के चुनाव जीतने के बाद लगातार इन मांगों को लेकर आंदोलन भी किया गया अंततः प्रबंधन को मजबूर होकर बसावट गांव के विकास के लिए सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करना पड़ा।

माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर ने कहा की प्रबंधन द्वारा दिए गए आश्वाशन के तहत 2 करोड़ की राशि बसावट गांव गंगानगर में खर्च की जायेगी तो गांव की तस्वीर बदलेगी आगे भी गांव को पूर्ण माडल गांव बनाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This