प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे, ऐसा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री

Must Read

प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे, ऐसा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर राजकीय रात्रिभोज के साथ अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करेंगे. ऐसा करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. पीएम मोदी ने 8 जून 2016 को पहली बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था. उनके अलावा इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिकी संसद को तीन बार संबोधित कर चुके हैं.

2016 में मोदी कांग्रेस को संयुक्त रूप से या अलग से संबोधित करने वाले छठे भारतीय प्रधानमंत्री बने थे. जवाहरलाल नेहरू पहले ऐसे पीएम थे, जिन्होंने 1949 में सदन और सीनेट को अलग-अलग संबोधित किया था. इसके बाद राजीव गांधी 1985 में दूसरे, 1994 में नरसिम्हा राव तीसरे, 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी चौथे और 2005 में मनमोहन सिंह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री थे.

Latest News

BJP सांसद सुभाष बराला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार

भाजपा  के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा ...

More Articles Like This