Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात हो रहा खतरनाक, 3 की मौत, 67 ट्रेनें की गई रद्द और स्कूल बंद, अलर्ट पर तीनों सेनाएं

Must Read

Cyclone Biparjoy: Biparjoy cyclone becoming dangerous, 3 killed, 67 trains canceled and schools closed, all three forces on alert

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान लगातार खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसके गुरुवार (15 जून) को गुजरात में कच्छ तट से टकराने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में चक्रवात का असर दिखाई देना शुरू हो गया है. गुजरात में दो अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गई है. तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ने की वजह से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. अरब सागर में उठे इस चक्रवात के चलते रेलवे ने गुजरात के तटीय इलाकों में चलने वाली 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात बिपरजॉय के चलते 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही भारी बारिश भी हो सकती है. चक्रवात से किसी अनहोनी की आशंका के चलते गुजरात के तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है. आपदा प्रबंधन बल ने अब तक साढ़े सात हजार से ज्यादा लोगों को सरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.

अलर्ट पर तीनों सेनाएं

चक्रवात बिपरजॉय का असर मुंबई और गुजरात में देखा जा सकता है. गुजरात और मुंबई के तट के पास ऊंची-ऊंची लहरें उठती देखी जा सकती है. जिसके चलते मायानगरी मुंबई हाई अलर्ट पर है.  बिपरजॉय के असर के चलते पश्चिम रेलवे ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों से गुजरने वाली 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें से कई ट्रेनों को 12 से 15 जून या इससे ज्यादा समय तक के लिए रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल (अप-डाउन), ओखा राजकोट अनारक्षित, अहमदाबाद-वरावल एक्सप्रेस और इंदौर-वरावल महामना एक्सप्रेस शामिल हैं.

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This