ब्रॉउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

Must Read

Two smugglers arrested with brown sugar, crime registered under Narcotics Act

रायपुर। राजधानी ब्रॉउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है। मामलें में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत होटल कोटयार्ड मेरियेट के बाजू वाली गली में दो व्यक्ति अपने पास ब्राउन शुगर रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम दीपेश चन्द्राकर एवं सूर्यप्रकाश शाही निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पेन्ट के जेब में ब्राउन शुगर रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती लगभग 27,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा नगर में अपराध क्रमांक 352/2023 धारा 21ए नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. दीपेश चंद्रा पिता देव चंद्रा उम्र 26 साल निवासी सिमरन हाईट्स बी/205 महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
02. सूर्यप्रकाश शाही पिता उदय प्रकाश शाही उम्र 29 साल निवासी गोरखपुर हरैया थाना चोरी चोरा जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल पता म.नं. डी/54 खनिज नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This