बैंक में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

Must Read

बैंक में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

दुर्ग – पाटन स्थित एक बैंक में रविवार की सुबह आग लग गई। बैंक के भीतर से तेज धुआं उठते देख आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद नगर पंचायत पाटन के दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाने कवायद शुरू की। पाटन में स्थित एचडीएफएस बैंक शाखा में आज सुबह करीब आठ बजे आग लग गई। बैंक के भीतर से धुंआ निकलते देख आसपास के लोगों को इसका पता चला।

आग की भयावह स्थिति को देख दुर्ग से भी फायर ब्रिगेड वाहन मंगाया गया। हालांकि करीब एक घंटा के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है की आगजनी में बैंक में रखे दस्तावेज जल गए। आग इतनी तेज थी कि उससे बैंक के अहम दस्तावेज, एसी और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि आग से कैश सुरक्षित रहा। आगजनी कैसे हुई अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है की शार्ट सर्किट से घटना हुई होगी। बैंक में लगी तीन बड़ी और दो छोटे एसी, प्रिंटर, पासबुक प्रिटर मशीन, 6 चेयर, कस्टमर एग्जक्यूटिव डेस्क और फॉल सीलिंग जल गई है। इससे बैंक को करीब 8-10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This