रेलवे स्टेशन से अतंर्राज्यीकय गांजा तस्कर गिरफ्तार, लाखो का गांजा जब्त

Must Read

Interstate ganja smuggler arrested from railway station, ganja worth lakhs seized

रायपुर। ऑपरेशन नारकोस के तहत मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर की सयुंक्त कार्रवाई में 1 अतंर्राज्यीकय गांजा तस्कर को कीमती 3,64000/-(तीन लाख चौसठ हज़ार रुपए )का मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंपा गया है.

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन रायपुर के मेन गेट इंक्वायरी ऑफिस के सामने चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक व्यक्ति को अपने साथ रखे 02 पिठ्ठू बैग, मेहरून एवम ग्रे रंग का और 02 ट्रॉली बैग बैगनी एवम लाल रंग का बैगो के साथ बैठा हुआ मिला पुछने पर अपना नाम पता- अपचारी बालक यशवर्धन चौहान , पिता स्व.- सोना राम चौहान उम्र -16 साल, निवासी- ग्राम नांदडा कल्ला,थाना- बनाढ़, जिला- जोधपुर (राजस्थान) बताया उक्त अपचारी बालक के पास रखें 02 पिठ्ठू बैग मेहरून एवम ग्रे रंग और 02 ट्रॉली बैग बैगनी एवम लाल रंग के बैगो में पॉलिथीन में भरे हुए भुरे रंग के सेलो टेप में लपेटकर 07 पैकेट गांजा चारों बैग में मिला जिसका कुल वजन-36 किलो, 440 ग्राम । अनुमानित कीमत 364000/- (तीन लाख चौसठ हज़ार रुपया) । उक्त अपचारी बालक को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया.

पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि बरामद गांजा को ओडिशा से खरीद कर सड़क मार्ग से जगदलपुर के रास्ते रायपुर आना और रेल मार्ग से राजस्थान बेचने के लिये जाने वाला था और पकडा गया. कार्यवाही में पकड़े गये एक अपचारी बालक व जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही कर संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रंमाक में क: 117/2023 दिनांक 11.06.2023 धारा 20 बी NDPS Act का मामला दर्ज कर उक्त अपचारी बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड कैम्प रायपुर के समक्ष पेश किया गया है.

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This