छत्तीसगढ़ में भी प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू, कुछ स्थानों में हुई वर्षा

Must Read

Pre Monsoon activity started in Chhattisgarh too, it rained in some places

रायपुर। मॉनसून के केरल में प्रवेश करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी प्री मॉनसून एक्टिविटी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक केरल में मॉनसून 8 तारीख को प्रवेश किया है और छत्तीसगढ़ में इसके 17-18 तारीख को पहुंचने का अनुमान है लेकिन अरेबियन सी में बने साईक्लोन बीपरजॉय के सुपरसाईक्लोन में तब्दील होने के साथ ही उसकी गति में भी तेजी होने के कारण मॉनसून की गति भी तेज हो गई है और अरेबियन सी से लेकर बे ऑफ बंगाल से क्लाउड बनने शुरू हो गए है। यही वजह है की छत्तीसगढ़ में प्री मॉनसून रेन शुरू हो गई है और ऐसा माना जा रहा है कि 15 जून तक ही मॉनसून छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर जाएगा।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This