गुमशुदा नाबालिग को 24 घंटों के अंदर पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Police recovered missing minor within 24 hours, accused arrested

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में पुलिस गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए मुस्कान अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को 24 घंटों के अंदर बरामद किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर एसपी संतोष सिंह और उनकी टीम गुमशुदा बच्चों की तलाश में मुस्कान अभियान चला रहे हैं। इसके तहत उनके पास मंगलवार 6 जून को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश में जुट गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नाबालिग को ग्राम लोहर्सी से बरामद किया।

दरअसल, विजय वर्मा (28 वर्ष), पिता दिलीप वर्मा और पटैता निवासी लक्ष्मी मरावी (17 वर्ष), पिता उमेद मरावी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि, पहले तो आरोपियों ने उसे शादी का झांसा दिया और अपने साथ ले गए। फिर विजय वर्मा ने उसका रेप किया। पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This