Saturday, January 17, 2026

Emergency बनाने के लिए Kangana Ranaut को गिरवी रखना पड़ा अपना घर, खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैंने बहुत कुछ झेला …

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज के बाद भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. रिलीज से पहले ही विवादों घिरी इस फिल्म में कंगना रनौत ने अपनी पूरा ताकत झोंक दी है. वहीं, अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इमरजेंसी के लिए उन्होंने अपना घर तक गिरवी रख दिया था. बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शॉकिंग खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस को मूवी बनाने के दौरान वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा था. साथ ही उन्होंने इन समस्याओं के बारे में भी बात की है.

कंगना रनौत ने कहा, ‘फिल्म बनाते समय काफी परेशानियां आईं थी. बहुत से लोग इससे पीछे भी हट गए थे. कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे खरीदने के लिए तैयार नहीं था. फिल्म बनाने के लिए मुझे अपना घर तक गिरवी रखना पड़ गया था. मैंने बहुत कुछ झेला, लेकिन मेरे पास कोई ऐसा नहीं था, जिसके पास जाकर मैं अपने दुख बताती.’ कंगना रनौत ने आगे अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों के बारे में भी बात किया है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास खुद की कोई पीआर

टीम नहीं थी. लोगों ने मेरी इमेज खराब करने के लिए पीआर टीम तक हायर की. मेरे खिलाफ बेबुनियाद केस दर्ज किए गए. वहीं मुझे साइको, चुड़ैल और स्टॉकर पता नहीं क्या-क्या कहकर बुलाया गया. महिलाओं के बारे में कोई भी इतना बुरा नहीं बोल सकता है.’ बता दें कि फिल्म इमरजेंसी को कंगना रनौत ने सोलो डायरेक्ट किया है. इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. मूवी ने पांच दिनों में अब तक 12.47 करोड़ तक की कमाई की है. साथ ही मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.

Latest News

Virat Kohli : अलीबाग में विराट कोहली–अनुष्का शर्मा का करोड़ों का निवेश, रियल एस्टेट में खरीदी बड़ी जमीन

Virat Kohli , मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार...

More Articles Like This