हिंडन नदी में डूबने से छात्र की मौत, Instagram reel बनाने उतरा था छात्र

Must Read

हिंडन नदी में डूबने से छात्र की मौत, Instagram reel बनाने उतरा था छात्र

गाजियाबाद टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर इलाके में रविवार को फर्रुखनगर हिंडन पुल के पास हिंडन नदी में रील बना रहे दो छात्र अचानक गहरे पानी में डूबने लगे। तब एक व्यक्ति ने पानी में कूदकर एक छात्र को पानी से बहार निकाल लिया, जबकि दूसरे छात्र की पानी में डूबकर मौत हो गई।

पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया है। घटनाक्रम के अनुसार, विकास कॉलोनी रेलवे रोड निवासी वरुण, कुणाल और एक साथी दीपांशु रविवार को फर्रुखनगर से मुरादनगर जाने वाली रोड पर आटोर नंगला गांव के पास टंकण स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने के लिए आए थे। स्विमिंग करने के बाद हिंडन नदी में रील बनाने के लिए उतरे थे।

वरुण और कुणाल पानी में उतरे थे, जबकि दीपांशु बाहर से रील बना रहा था। इस दौरन वरुण और कुणाल दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके शोर मचाने पर पास ही बकरी चरा रहे एक व्यक्ति ने पानी में छलांग लगा दी और कुणाल को तो पानी से बहार निकाल लिया लेकिन वरुण उसे नहीं मिला। जिसके बाद इस घटना कि सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही फर्रुखनगर पुलिस गोताखोर के साथ मौके पर पहुंची और वरुण की तलाश के लिए अभियान चलाया कुछ ही देर में एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। अभियान देर रात तक जारी रहा। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्र का शव बरामद कर लिया।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This