Saturday, January 17, 2026

सैफ अली खान के घर पहुंची मुंबई पुलिस:बयान दर्ज करेगी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

हमले के 6 दिन बाद बांद्रा पुलिस सैफ अली खान का बयान दर्ज करने उनके घर पहुंची है। एक्टर मंगलवार को लीलावती से डिस्चार्ज होकर घर आए हैं। मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। इस केस की जांच अब सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंगनुरकर को सौंपी गई है। IO को हटाने की वजह नहीं बताई गई।

एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार की देर रात फिर से क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पुलिस आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई। यहां करीब 5 मिनट रुकने के बाद पुलिस आरोपी को लेकर वापस पुलिस स्टेशन आ गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला। सैफ-करीना के बेटे जेह उर्फ जहांगीर के कमरे से आरोपी की टोपी मिली है। टोपी में मिले बाल को DNA टेस्ट के लिए स्कूल ऑफ मेडिसिन में भेजा गया है।

पुलिस ने कहा कि जब आरोपी बिल्डिंग में दाखिल हुआ तब गार्ड सो रहे थे। आरोपी ने मेन गेट और गलियारे में CCTV न होने का फायदा उठाया। आवाज न हो इसलिए जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इससे पहले मंगलवार की सुबह 3 बजे भी क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया था। आरोपी को सैफ की सोसाइटी में ले जाया गया।

Latest News

Chhattisgarh Railway News : ब्रिज मरम्मत के चलते बिलासपुर रेल मंडल में दो दिन ट्रैफिक ब्लॉक

Chhattisgarh Railway News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा...

More Articles Like This