बाल संरक्षण गृह बना बच्चों का यातना गृह, दिल दहलाने वाली घटना आई सामने

Must Read

Child Protection Home became a torture house for children, a shocking incident came to the fore

कांकेर जिले के एक अनाथ आश्रम से विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपकी रुह कांप जाएगी। घटना की कुछ तस्वीरें व वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह एक महिला दो मासूम बच्चों की जमकर पिटाई कर रही है। पहले महिला अनाथ बच्चों को जोर से थप्पड़ मारती है और उसके बाद उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक देती है।

महिला प्रोग्राम मैनेजर बताई जा रही है। पूरा मामला कांकेर के शिवपुरी वार्ड के प्रतिज्ञा विकास संस्थान का बताया जा रहा है। महिला का नाम सीमा द्विवेदी बताया जा रहा है जो अनाथ बच्चों को निर्ममता से मार रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसमें राजनीति भी शुरु हो गई है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि NGO अधिकारी नौकरी के नाम पर मस्ती कर रहे हैं।अगर सरकार में हिम्मत है तो महिला पर एफआईआर करके दिखाए। वहीँ गृहमंत्री तामध्वज साहू ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। मैं कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दूंगा।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This