कार एक्सीडेंट में छिंदवाड़ा के यज्ञ सम्राट श्री महंत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज समेत 4 की मौत, बाइक को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा

Must Read

 

मध्य प्रदेश नरसिंहपुर में हुए कार एक्सीडेंट में संत कनक बिहारी दास जी महाराज का निधन हो गया। सोमवार सुबह 9:00 बजे के करीब हुए इस हादसे में तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई है। ये सभी अशोकनगर से छिंदवाड़ा आश्रम जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। महाराज अगले साल अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे। 2021 में कनक बिहारी दास जी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 1 करोड़ 11 लाख का चेक समर्पित किया था।

बाइक सवार को बचाने में हुआ एक्सीडेंट :
कनक बिहारी दास महाराज की कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कनक बिहारी दास जी महाराज को गंभीर चोट आई जिससे उनका मौके पर ही निधन हो गया। ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। कनक बिहारी दास महाराज का चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से गहरा लगाव था वह काफी लंबे समय से यहीं पर विराजमान थे ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी जिसके प्रमुख आयोजन में वह आज शामिल होने वाले थे।

 

Latest News

*बांद्रा में नए उच्च न्यायालय परिसर का भूमि पूजन, मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने किया शिलान्यास*

*मुंबई, 23 सितंबर:* बॉम्बे हाई कोर्ट के प्रस्तावित नए परिसर का भूमि पूजन समारोह आज बांद्रा पूर्व में आयोजित...

More Articles Like This