चोरी के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

चोरी के 5 आरोपियों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर-  ग्राम मसिरा निवासी बलराम जेना ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मोहली में बिजली टावर में लगने वाले 28 नग एंगल को 18.04.23 को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी लिया गया। वहीं दूसरे मामले में माड़ा सिंगरौली निवासी सीताराम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 22 व 28 मई को भैयाथान-प्रतापपुर मार्ग में पुलिया निर्माण में लगने वाले 27 नग सेटिंªग प्लेट को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। दोनों मामले की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  आई कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी झिलमिली को दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर भैयाथान चौक में एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन को चेक किया गया जिसमें लोहे का सेट्रिंग प्लेट व लोहे का टावर एंगल लोड़ पाया गया, चालक रामलाल दुबे उर्फ मनोज पिता स्व. प्यारेलाल दुबे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डकईपारा, थाना पटना जिला कोरिया से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों स्थानों से चोरी की वारदात को अंजाम दिये, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश तिवारी उर्फ मोटू पिता परमेश्वर तिवारी उम्र 23 वर्ष ग्राम कोरंधा, थाना लुण्ड्रा, जिला सरगुजा, सुमेश्वर सिंह उर्फ सुदामा पिता बिहारी सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम संबलपुर, थाना जयनगर, मनोज उर्फ थलेश्वर पेंकरा पिता साहित राम उम्र 22 वर्ष ग्राम डकईपारा, थाना पटना व हरिराम पैंकरा पिता सुखदेव पैंकरा उम्र 23 वर्ष ग्राम डकईपारा, थाना पटना को पकड़ा। दोनों मामले में पुलिस ने चोरी का 28 नग एंगल व 27 नग सेन्ट्रिंग प्लेट कुल कीमत 1 लाख 21 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन व एक मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, एएसआई पास्कल लकड़ा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, अलबिनुस तिर्की, आरक्षक राकेश सिंह, हेमन्त सिंह, भीमेश आर्मो, अवधेश पैंकरा सक्रिय रहे।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This