नाव पलटने के बाद अज्ञात युवक की मिली लाश, मछली पकड़ने दौरान हुआ हादसा

Must Read

नाव पलटने के बाद अज्ञात युवक की मिली लाश, मछली पकड़ने दौरान हुआ हादसा

रायगढ़- लैलूंगा डैम में सुबह अज्ञात युवक की लाश मिली। 3 दिन पहले जानकारी मिली थी कि तेज आंधी तूफान के चलते एक नाव पलट गई, जिससे 2 युवक नदी में डूब गए। इनमें से एक ने तैरकर जान बचा ली । वहीं दूसरे की लाश 3 दिन बाद डैम के किनारे तैरते हुए मिली। युवक के लापता होने से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था जिसे सफलता नहीं मिल पाई थी।

सुबह युवक के शव को डैम किनारे तैरते हुए मिलने पर घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम संदीप लकड़ा था जिसकी उम्र महज 17 साल थी। संदीप लैलूंगा थाना क्षेत्र के रूप देगा का रहने वाला था और वह खम्हार पाकुड़ अपने मामा के घर आकर रह रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ आए दिन डैम में मछली पकड़ने जाया करता था, लेकिन आंधी तूफान के चलते नाव अचानक पलट गई। जिसमें संदीप के दोस्त में तैर कर अपनी जान बचा ली, लेकिन वही संदीप की पानी में डूबने से मौत हो गई।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This