अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 1 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 1 आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निवेदिता पाल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विकास कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना नगरनार सीमा से लगे हुये उड़ीसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्यवाही हेतु टीम गठित किया पतासाजी दौरान टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि उडीसा प्रांत बोरगांव से जगदलपुर की ओर आ रही एक मोटर सायकल में एक संदिग्ध व्यक्ति सवार है जो अपने पास रखे प्लास्टिक बोरियों में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उडीसा प्रांत से जगदलपुर की ओर मोटर सायकल में आ रहा है कि सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों का दिया गया जिस पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम तारापुर चेकपोस्ट नाका के पास एक हिरो एच०एफ० डिलक्स क्रमांक CG17 KE 7869 को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबीर के बताये हुलिया के एक संदेही को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर उनके द्वारा प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया टीम द्वारा बारीकी से पुछताछ करने पर अपना नाम अर्जुन खिलो पिता परमानंद खिलो उम्र 23 साल जाति गोंड निवासी आर. एस. सी. नंबर 13 थाना चित्रकोंडा जिला मलकानगिरी (उड़ीसा) का निवासी होना बताया। जिनके कब्जे में रखे मो0सा0 में बंधा 02 नग प्लास्टिक बोरियो को चेक करने पर प्रत्येक बोरियो में क्रमश: 4. 50-4.150 किलो कुल 8.200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 82,000/- रू. को बरामद कर जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नगरनार में एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में सउनि अजित सिंह, प्र०आर० अहिलेश नाग प्र0आर0 कुलेश्वर प्रसाद कटेन्द्र, प्र०आर० विनोद यादव, प्र0आर0 कोमेश्वर बघेल, सै0 जगदीश कश्यप, सै० जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा है।

Latest News

जंगल से आई खूबसूरत तस्वीर: अपने रहवास में हाथी ले रहे चैन की नींद, देखिये दिल खुश कर देने वाला ये वीडियो

कोरबा. छत्तीसगढ़ में वैसे तो आए दिन मानव-हाथी संघर्ष की खबरें आती है. कभी जंगली हाथी जंगल से लगे...

More Articles Like This