अनोखी मांग लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,गांव में शराब दुकान खुलवा दीजिए, नहीं तो हम चक्काजाम कर देंगे

Must Read

अनोखी मांग लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,गांव में शराब दुकान खुलवा दीजिए, नहीं तो हम चक्काजाम कर देंगे

बालोद में एक गांव के लोग अनोखी मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इनका कहना था कि साहब गांव में शराब दुकान खुलवा दीजिए, नहीं तो हम चक्काजाम कर देंगे। इससे गांव में रौनक बढ़ जाएगी। अभी अवैध शराब बेची जा रही है। अवैध शराब की खपत लगातार बढ़ रही है। यह मामला करहीभदर गांव का है। गांव के सरपंच लीलाराम डडसेना के नेतृत्व में ग्रामीण पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि 10 साल पहले शराब दुकान को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से गांव की रौनक चली गई है। व्यापार भी कम हो गया है। बाजार में भीड़ नहीं रहती है। सरपंच ने बताया कि हम चार बिंदुओं को लेकर प्रशासन के पास पहुंचे हुए हैं और हम काफी लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं। सरपंच ने बताया कि हम गांव को उप तहसील बनाने की मांग कर रहे हैं। इस गांव से बालोद लगभग 15 किलोमीटर और लगभग 12 किलोमीटर गुरुर मुख्यालय पड़ता है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस गांव की आबादी काफी ज्यादा है।

सरपंच ने कहा कि आसपास के लगभग दर्जन भर गांव के लोग बाजार जैसी चीजों के लिए इस गांव पर निर्भर रहते हैं, यदि यहां पर तहसील बनाया जाएगा तो करहीभदर सहित पास के लोगों की परेशानी कम होगी। गांव के लोगों ने प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि यदि 5 दिन में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो हम चक्काजाम कर देंगे।

Latest News

शिवाजी नगर डांडिया उत्सव समिति द्वारा गरबा आयोजन की तैयारी शुरू,समिति द्वारा पास व्यवस्था खत्म की गई

शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान मां भगवती की आराधना के साथ-साथ डांडिया एवं गरबा उत्सव का अपना...

More Articles Like This