नया संसद भवन अंदर से कैसा दिखता है ? देखे VIDEO, जाने खासियत

Must Read

What does the new Parliament House look like from inside? Watch VIDEO, know the specialty

नई दिल्ली: 28 मई को नई संसद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे लेकिन नई संसद दिखती कैसी है? अंदर से कैसी है और कितनी विशाल है इसकी पहली हाई क्वालिटी क्लियर तस्वीरें सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि सदन में हर सांसद की सीट के आगे मल्टीमीडिया डिस्प्ले भी लगा है। संसद के दोनों सदन में वोटिंग के लिए नई टेक्नलॉजी का सांसद इस्तेमाल करेंगे। नए संसद भवन को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है। लोकसभा हॉल में 888 सांसद बैठ सकते हैं और राज्यसभा हॉल में 384 सांसद बैठ सकते हैं। हरे रंग की थीम वाली जगह लोकसभा है।

नए संसद भवन की खासियत-

  • नई संसद में पीएम ब्लॉक एकदम अलग है
  • मौजूदा संसद भवन में सिर्फ़ कैबिनेट मंत्रियों के ही चैंबर हैं
  • नई संसद में राज्य मंत्रियों का भी अपना कमरा होगा
  • करीब 800 सांसदों के बैठने की व्यवस्था अलग से बनाई जा रही है
  • श्रम शक्ति भवन की जगह सांसदों का लाउंज बनेगा
  • नई संसद में एंट्री के लिए सिर्फ़ बायोमेट्रिक पास चलेगा
  • सांसदों के लिए भी और स्टाफ के लिए नया पास बनेगा
  • सांसद फूड ऐप के जरिये कैंटीन से खाना मंगा सकेंगे

नई लोकसभा में धम्म चक्र के ठीक नीचे स्पीकर का आसन है। आसन के बायीं तरफ यानी प्रधानमंत्री की कुर्सी के ठीक सामने लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता बैठेंगे। (पीछे की सीटें) सदन की इन सीटों पर लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के सदस्य बैठेंगे। लोकसभा में प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का एक-दूसरे से आई टू आई कॉन्टैक्ट होगा।

Latest News

Rule Change: अक्टूबर में LPG Cylinder के साथ बदल जाएंगे पैसे से जुड़े कई नियम, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली। सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और जल्द ही अक्टूबर का महीना शुरू हो जाएगा। महीने के...

More Articles Like This