गौठानो में वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर हो रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

Must Read

गौठानो में वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर हो रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

सूरजपुर- गौठानो में वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी उत्पादन, मूर्गी पालन, बकरी पालन, मषरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर हो रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। इसके लिए सुराजी ग्राम योजना के अंतर्गत नरवा,गरूवा और बाड़ी योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत गौठानों में आजिवका मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है। ग्राम पंचायत केशव नगर में शिवानी महिला स्वयं सहायता के द्वारा कुल 85430 किग्रा. वर्मी कम्पोस्ट विक्रय कर 854300 रूपये (आठ लाख चौवन हजार तीन सौ रूपये) आय अर्जित की एवं बाड़ी विकास के तहत मुर्गी, बकरी तथा मषरूम उत्पादन कर 292200 रूपये का लाभ प्राप्त कर चुके है। इसी प्रकार बसदेई गौठान में ज्वाला स्वयं सहायता समूह के द्वारा 38580 कि.ग्रा. वर्मी कम्पोस्ट विक्रय कर 385800 रुपये का लाभ प्राप्त किया गया है। साथ ही महिला समूह द्वारा मुर्गी, बकरी तथा सब्जी उत्पादन कर 377340 रूपये की राशि प्राप्त कर चुकी है। समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट बाड़ी विकास तथा मुर्गी पालन का कार्य कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने का कार्य कर रही है। इनके कार्याे को देखकर ये महिलाएं अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रही है।

इसके अतिरिक्त (रीपा) महात्मा गांधी ग्रामीण अद्योगिकी पार्क केशव नगर एवं बसदेई में बारी सिलाई, पेपर कप निर्माण, कालीन निर्माण, चौन लिंक फैसिंग कार्य, गोबर पेंट निर्माण तथा बसदेई में धागा निर्माण का संचालन प्रारंभ किया गया है। गोबर पेंट निर्माण इकाई में 1365 लीटर गोबर पेंट विक्रय कर 244900 रुपये का लाभ प्राप्त कर चुकी है। गोधन न्याय योजना ग्रामीण लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है। ग्रामीण परिवेश में निवासरत लोगों के लिए यह योजना आर्थिक उन्नति का माध्यम बनकर उभरा है। शासन के प्रयासों से गौठानो में ही आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है। ताकि गांव के लोगों को गौठनो में ही रोजगार के नये अवसर मिलने के साथ ही उनको अतिरिक्त आय का जरिया प्राप्त हो सके।

Latest News

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ती का हुआ गठन, अविनाश पटेल बने सक्ती जिले का अध्यक्ष तो वहीं सचिव बने शेख मुबारक

सक्ती। ज़िले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने आपसी सहयोग और सामंजस्य बेहतर करने की दिशा में बढ़ा कदम...

More Articles Like This