दृश्यम की रीमेक बनेगी कोरिया में, कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐलान

Must Read

Drishyam remake to be made in Korea, announced at Cannes Film Festival

Drishyam remake to be made in Korea : अजय देवगन और तब्बू स्टारर दृश्यम मूवीज फ्रेंचाइजी की कोरिया में रीमेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बात की अनाउंसमेंट कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान की गई। इसी के साथ दृश्यम फ्रेंचाइजी देश के साथ विदेश में भी कदम रखने जा रही है। कोरियन रीमेक में अजय का किरदार ऑस्कर 2020 में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का खिताब जीतने वाली फिल्म पैरासाइट एक्टर सॉन्ग कॉग हो निभाएंगे।

यह पहली भारतीय फिल्म होगी, जिसका रीमेक साउथ कोरिया में बनाया जाएगा। इसी के साथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है। हालांकि, आपको बता दें कि हिंदी में बनी दृश्यम भी खुद 2013 में आई मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है। दृश्यम को अब तक केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि कन्नड़, तेलुगु और तमिल में भी बनाया जा चुका है। फिल्म के सभी रीमेक अब तक सक्सेसफुल रहे हैं।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This