वंदे भारत एक्सप्रेस पर गिरी आकाशीय आफत, हादसे के वक़्त सवार थे यात्री

Must Read

Celestial disaster fell on Vande Bharat Express, passengers were on board at the time of the accident

नई दिल्ली। भारत की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर वज्रपात हो गया है. वंदे भारत पर वज्रपात उस वक्त हुआ, जब यह ट्रेन एक नदी को पार कर रही थी. ड्राइवर के केबिन और कई डिब्बों के शीशे टूट गये हैं. ट्रेन को जाजपुर स्टेशन के पास रोक दिया गया है. ट्रेन में सवार यात्री बेहद परेशान हैं.

बताया गया है कि ट्रेन भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी से मां काली की नगरी कोलकाता (हावड़ा) जा रही थी. इसी दौरान जाजपुर स्टेशन के पास वैतरणी नदी पार करते समय वज्रपात हो गया. वज्रपात की वजह से ड्राइवर के केबिन के अलावा कुछ यात्री डिब्बों के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वज्रपात के बाद ट्रेन को वहीं रोक दिया गया.

उदयपुर शहर से दो वंदे भारत ट्रेन संचालित होंगी। जिनके जरिए उदयपुर से दिल्ली तथा मुंबई से वंदे भारत ट्रेन के जरिए जुड़ जाएगा। रेलवे ने उदयपुर से दिल्ली तथा उदयपुर से बाया अहमदाबाद होते हुए मुम्बई वंदे भारत ट्रेन का रूट तथा टाइम टेबल भी तैयार कर लिया है। हालांकि इनके संचालन में अभी वक्त लगेगा। उदयपुर से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन जुलाई तक शुरू हो जाएगी और इसके लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं।

बताया गया कि दिल्ली से जयपुर(फिलहाल अजमेर) तक चल रही वंदे भारत ट्रेन को आगे उदयपुर तक बढ़ाया जाएगा। जबकि उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद के सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन दिसम्बर 2023 के अंत तक चलाए जाने की तैयारी को लेकर काम चल रहा है। रेलवे सूत्रों के जरिए पता चला है कि डूंगरपुर से तक इलेक्ट्रीक इंजन संचालन तक जांच का काम पूरा किया जा चुका है। उदयपुर—बांद्रा के बीच 160 किलोमीटर की दूरी में इलेक्ट्रीक लाइन डालने का काम जारी है और उसके दिसम्बर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। उस काम के पूरा होते ही उदयपुर से बांद्रा के लिए बाया अहमदाबाद एक और वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This