वाहन चोरी मामले में विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, पुलिस के हत्थे चढ़ा उडिसा का चोर

Must Read

Big action against vehicle theft case, Odisha’s thief arrested by police

बस्तर। जिला बस्तर में चोरी की घटनाओं की रोकथाम, आरोपी की पतासाजी धडपकड गिरफ्तारी अभियान के तहत उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानपुरी श्री घनश्याम कामडे के कुशल मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरणों में अज्ञात चोरो की पतासाजी धडपकड गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बकावंड चंद्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी।

इसी तारतम्य में गठित टीम द्वारा दिनांक 15.05.2023 को थाना बकावंड के अपराध के 24 / 2023 धारा-379 भादवि के अज्ञात आरोपी की जानकारी प्राप्त सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोदाभाटा उडिसा के आरोपी द्वारा चोरी के मोटर सायकल को ग्राम पदरगांव मधु उर्फ बयाराजा के घर में छुपाकर कर रखा है कि सूचना पर उक्त आरोपी को ग्राम पदरगांव में घेराबंदी कर पकडे । आरोपी को पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 02.05. 2023 को ग्राम जैतगिरी के रोड किनारे स्थित घर के सामने से मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर ग्रे ब्लेक कं- CG- 17-KI- 2069 को चोरी कर लाना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुई वाहन को बरामद कर उक्त आरोपी को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।

बरामद सामग्री :- 01. एक सुपर स्प्लेण्डर ग्रे ब्लेक के – CG-17-KJ-2069 कीमती करीबन 20000 /- रूपये । नाम आरोपी :- कुमर राजगोंड पिता स्व मनो राजगोंड जाति राजगोंड उम्र 30 वर्ष निवासी कोदाभाटा थाना

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This