खेत में कीड़ो को आनंद से खाते भाई-बहन का वीडियो वायरल, लोगों ने हुए हैरान

Must Read

Video of brother and sister happily eating insects in the field went viral, people were surprised

Viral Video: खेतों में लोगों को आपने सब्जियां या किसी अनाज को तोड़कर खाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को खेत में कीड़ों को खाते हुए देखा है.

दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक भाई-बहन (Brother-Sister) खेत (Farm) में उड़ रहे छोटे-छोटे कीड़ों को उठाकर खाते दिख रहे हैं. इस दौरान बच्ची एक गुच्छे में ढेर सारे कीड़ों को उठाकर उसे बड़े ही चाव से खाती है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nepali Videos (@nep.videos)

इस वीडियो को nep.videos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर कमेंट्स कर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये उड़ने वाले दीमक हैं, जो खाने योग्य होते है और उनमें बहुत सारा प्रोटीन होता है, लेकिन उन्हें इन बच्चों को इस तरह से कच्चा नहीं खाना चाहिए. उधर, दूसरे यूजर ने लिखा है- बीयर ग्रिल्स का नाती है.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This