चक्रवाती तूफान ने बड़ी तबाही मचाई, 236 मकान और आठ शरणार्थी शिविर हुआ क्षतिग्रस्त

Must Read

चक्रवाती तूफान ने बड़ी तबाही मचाई, 236 मकान और आठ शरणार्थी शिविर हुआ क्षतिग्रस्त

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘Mocha’ ने बड़ी तबाही मचाई है। तूफान की वजह से मिजोरम के कई हिस्सों में घर गिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक मिजोरम में कम से कम 236 मकान और आठ शरणार्थी शिविर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार को इस शक्तिशाली तूफान के कारण मिजोरम के 50 से अधिक गांवों में कुल 5,749 लोग प्रभावित हुए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि तूफान की वजह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

चक्रवात मोचा की वजह से देश के पूर्वोत्तर के दक्षिणी हिस्सों में बारिश शुरू हो गई, दक्षिण असम, नागालैंड और मिजोरम में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। IMD के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार तक कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, “मिजोरम और दक्षिण मणिपुर में सोमवार तक पूर्वोत्तर में अधिकतम वर्षा होने की संभावना है। मिजोरम और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना है।’

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This