पिकनिक बनाने गया था युवक, हुआ हादसे का शिकार, गवानी पड़ी जान

Must Read

The young man went to make a picnic, became a victim of an accident, lost his life

सक्ती. जिले के पर्यटन स्थल दमऊधारा में एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। युवक अपने एक दोस्त के साथ घूमने आया था। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मामला नगरदा थाना क्षेत्र का है। शनिवार को युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम पचेरी का रहने वाला चंद्र सागर नायक (18 वर्ष) अपने गांव के ही रहने वाले दोस्त गुलशन खूंटे के साथ घूमने के लिए पर्यटन स्थल दमऊधारा आया था। थोड़ा घूमने के बाद दोनों झरने मे नहाने के लिए गए। दोनों थोड़ा ऊंचाई पर जाकर नहा रहे थे, उसी समय अचानक पानी की वजह से चंद्र का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। पत्थर से टकराकर वो झरने में गिर गया। पत्थर से चोट लगने के कारण वो तैर नहीं पाया और डूबकर उसकी मौत हो गई।

आनन-फानन में उसके दोस्त ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इधर सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। नगरदा थाना प्रभारी सीपी कंवर ने बताया कि पर्यटन स्थल दमऊधारा में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

हॉस्पिटल में मासूम बेटी को छोड़कर भागी महिला, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया

सिम्स में यह घटना बीते शनिवार की है। सुबह नौ बजे कुर्सी में एक तीन साल की बच्ची बैठी...

More Articles Like This