पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कीमत 42 लाख के अवैध शराब से लदा ट्रक किया जब्त

Must Read

Big action by the police, seized a truck loaded with illegal liquor worth 42 lakhs

नारायणपुर. पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में बुनियादी पुलिसिंग पर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नारायणपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बखरूपारा नारायणपुर में किसी ट्रक से अवैध रूप से शराब का संग्रहण एवं परिवहन किया जा रहा है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर लौकेश बंसल एवं थाना प्रभारी नारायणपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर बखरूपारा नारायणपुर की ओर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा बखरूपारा बाजार स्थल में खड़ी एक संदिग्ध ट्रक CG.21 – H.1131 को संदेह के आधार चेकिंग किया गया। दौरान चेकिंग के उक्त ट्रक में कोई व्यक्ति नहीं था एवं ट्रक में डाला में उपर में प्याज की बोरिया रखी हुई थी जिसके नीचे विधिवत तलाशी लेने पर ट्रक के डाला में प्याज बोरियों के नीचे शराब (01) मैकडावल (बम्फर) 40 पेटी, (02)रॉयल स्टेग 10 पेटी, (03) ऑफिसर च्वाईस 10 पेटी, (04)मैक्डावल क्वार्टर 50 पेटी, (05) रॉयल स्टेग क्वार्टर 09 पेटी, (06).ब्लू क्वार्टर 10 पेटी, , (07) गोवा क्वार्टर 50 पेटी एवं (08). किंग फिशर बियर 344 पेटी , कुल 4268 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 42 लाख 10 हजार 880 रूपये है उक्त शराब को मौके पर घटना स्थल से जप्त किया गया है। घटना स्थल से ट्रक क्रमांक CG.21 – H.1131 को भी जप्त किया गया है।

मामले में बरामदशुदा शराब मध्यप्रदेश का होना पाया गया है मामले में नारायणपुर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अनुसंधान में किया जा रहा है। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा।

जप्तशुदा विदेशी शराब का विवरण –
मेक्डावल-792 लीटर
रॉयल स्टेग-167 लीटर
ऑफिसर च्वाईस-90 लीटर
ब्लू व्हिस्की-86 लीटर
गोवा व्हिस्की-450 लीटर
किंग फिशर बियर-2683 लीटर
कुल शराब-4,268 लीेटर

जप्तशुदा विदेशी शराब की कीमत-42,10,880/-

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This