हृदय रोग जांच परामर्श हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन 13 मई को

Must Read

हृदय रोग जांच परामर्श हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन 13 मई को

सूरजपुर- कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह तथा वरिष्ठ विशेषज्ञ सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. एल. ध्रुव के मार्गदर्शन में 13 मई 2023 को प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में निःशुल्क हृदय रोग जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज ओ.पी.डी. नंम्बर 05 में उपस्थित होकर परामर्श देंगे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये इस तरह के कैंप का आयोजन किया जा रहा है तथा इनके द्वारा जिले के समस्त लोगों से अपील किया गया है कि जितने भी हृदय रोग के संभावित मरीज है। समस्त लोग कैंप में आकर इस सुविधा का लाभ उठायें। कैम्प हेतु रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी हेतु डॉ. दीपक जायसवाल मोबाइल नम्बर 9928408456 पर संपर्क कर सकते हैं।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This