दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में लगी भीषण आग

Must Read

दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में लगी भीषण आग

दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल को मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आग ग्राउंड फ्लोर के ऑक्सीजन स्टोर और संयंत्र के पास आईसीयू वार्ड में लगी।

अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने एक ट्वीट में कहा, आग की घटनाओं में सबसे खतरनाक चीजें सिलेंडर विस्फोट है, लेकिन टीम डीएफएस ने हमेशा दिल्ली के नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए जोखिम उठाया है। कैंट के बेस अस्पताल में आग लगी थी, 5 फायर यूनिट को मौके पर भेजा गया। सिलेंडर के चलते डीएफएस को आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पडा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This