Friday, March 14, 2025

India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषणा, हर्षित राणा को मिली जगह, देखें स्क्वाड और शेड्यूल

Must Read

India Squad For England ODI: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए काफी अहम माना जा रहा है और उसी के अनुसार टीम में खिलाड़ियों का चयन किया गया है। भारत इस सीरीज के बाद सीधे चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना हो जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। जबकि, चैंपियंस ट्रॉफी की ही तरह इस सीरीज के लिए भी शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी टीम में रखा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी की ही तरह इस सीरीज के लिए भी संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को मौका नहीं मिला है।

वनडे सीरीज के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा।

तारीख और समय मैच और स्थान
6 फरवरी, दोपहर 1:30 बजे पहला वनडे – नागपुर
9 फरवरी, दोपहर 1:30 बजे दूसरा वनडे – कटक
12 फरवरी, दोपहर 1:30 बजे तीसरा वनडे – अहमदाबाद
Latest News

“IPL 2025: KL Rahul ने DC की कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘बहुत उत्साहित हूं'”

नई दिल्ली। केएल राहुल आईपीएल के आगामी 18वें सीजन में अपनी पांचवीं टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने के...

More Articles Like This