फरार मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

फरार मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर -को चौकी उमेश्वरपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम श्यामपुर में घेराबंदी कर टाटा मैजिक व छोटा हाथी में 1 लाख 10 हजार रूपये कीमत के 8 रास गाय और बैल जप्त कर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत कार्यवाही कर आरोपी रामधन साहू व गुलाब चंद्र रवि को गिरफ्तार किया था। वहीं मामले में आरोपी अजीमुद्दीन फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मामले में फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच आज मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी अजीमुद्दीन पिता आबीद खान उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सुरता, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपने साथियों से साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह व मनोज जायसवाल सक्रिय रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This