ग्लोबल एनर्जी अलायन्स GEAPP सौर ऊर्जा को बढ़ाने भारतीय रेलवे से साझेदारी…

Must Read

ग्लोबल एनर्जी अलायन्स GEAPP सौर ऊर्जा को बढ़ाने भारतीय रेलवे से साझेदारी…

दिल्ली – स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने वाला ग्लोबल एनर्जी अलायन्स फॉर पीपुल एण्ड प्लानेट (जीईएपीपी) ने हरित ऊर्जा के मामले में 2047 तक आत्मनिर्भर होने के भारत के महत्वकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने में समर्थन देने को भारतीय रेलवे समेत अन्य के साथ साझेदारी की घोषणा की है। जीईएपीपी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी के तहत वह रेल परिवहन में सौर ऊर्जा उपयोग को बढ़ावा देने की उनकी योजना में मदद करेगा।

इसके अलावा, संस्थान ने नीति निर्माताओं के लिए जानकारीपूर्ण दस्तावेज एवं शोधपत्र विकसित करने में सहायता देने के लिए अशोका यूनिविर्सटी तथा अपशिष्ट से बिजली एवं कॉम्प्रेस्ड बायोगैस बाजार बनाने के लिए महात्मा फूले रिन्यूएबल एनर्जी एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ भागीदारी करेगा।

जीईएपीपी के चेयरमैन रवि वेंकटेसन ने कहा, “जीईएपीपी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में समानता के आधार पर ऊर्जा बदलाव की दिशा में काम कर रहा है। संस्थान रणनीतिक भागीदारी एवं आधुनिक समाधानों के माध्यम से भारत के उर्जा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है…।’’

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This