छत्तीसगढ़ पटवारी संघ एक बार फिर करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल, सौंपा ज्ञापन

Must Read

Chhattisgarh Patwari Union will once again go on indefinite strike, submitted memorandum

छत्तीसगढ़ पटवारी संघ एक बार फिर से कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी पटवारी हड़ताल में शामिल होंगे। संगठन ने पिछले महीने भी हड़ताल किया था। इससे किसानों को काफी परेशानियां हुई थी। किसान जमीन के कामों से परेशान है।

पटवारी के हड़ताल में करने से किसान जमीन संबंधित कामों को पूरा करने में परेशान रहेंगे। राजस्व पटवारी संघ ने अपनी कई मांगों को लेकर बीते दिन कलेक्टर को विज्ञापन सौंपने गए थे। वहीं कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई को विज्ञापन सौंपा गया।

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार कई साल से मांग कर रहे हैं। उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस कारण पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। पटवारियों की मांगों में वेतन बढ़ाने, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, स्टेशनरी भत्ता देने, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता, पटवारी भर्ती के लिए स्नातक योग्यता, मुख्यालय में निवास करने की बाध्यता खत्म करने और बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नहीं करना शामिल हैं।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This