Friday, March 14, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़: कोरबा में बेरोजगार युवकों का गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन, बाहरी लोगों को रोजगार देने का आरोप

Must Read

कोरबा। आज सुबह गेवरा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में सैकड़ों बेरोजगार ग्रामीण युवकों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ग्राम भिलाई बाजार, उमेंदीभाठा, मुड़ियानार, सलोरा, पंडरिपानी, नावापारा, रलिया, केसला और बरभाटा के युवाओं द्वारा किया गया, जिन्होंने SECL प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उन्हें रोजगार देने के बजाय बाहरी लोगों को काम दिया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वे कई बार SECL ठेका श्रमिक रोजगार प्रबंधन से संपर्क कर चुके हैं, और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पत्राचार भी किया है, लेकिन प्रबंधन ने किसी भी स्थानीय युवक को रोजगार नहीं दिया। इसके बजाय बाहरी व्यक्तियों को नौकरी पर रखा जा रहा है, जिससे स्थानीय युवकों में आक्रोश और गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

आज सुबह 9 बजे जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय के दोनों गेट पर तालाबंदी कर दी। प्रदर्शनकारियों ने SECL प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं दिया गया, तो वे आने वाले दिनों में और भी बड़े प्रदर्शन करेंगे।

Latest News

CG NEWS : राज्यपाल को गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल ने होली खेली। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेन डेका को...

More Articles Like This