Honeytrap Case में DRDO का साइंटिस्ट गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी

Must Read

DRDO scientist arrested in Honeytrap case, used to give intelligence to Pakistan

Honeytrap case : महाराष्ट्र से हनीट्रेप का मामला (Honeytrap case) सामने आया है. इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने गुरुवार को डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट (DRDO scientist) को गिरफ्तार किया है. साइंटिस्ट पर आरोप है कि वह भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करता था. उनके खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब एटीएस की टीम साइंटिस्ट से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से डीआरडीओ के साइंटिस्ट प्रदीप कुरुकलकर को पकड़ा है. कुरुकलकर ने कई मिसाइलों समेत डीआरडीओ की कई परियोजनाओं पर काम किया. सूत्रों के कहना है कि PIO के एक व्यक्ति ने उन्हें हनीट्रैप में फंसा लिया था. इसके बाद से आरोपी साइंटिस्ट खुफिया जानकारी एकत्रित करते उस शख्स को देने लगा था.

 

Latest News

दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी का बड़ा एलान, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग’; वजह है खास

 राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी मार्लेना ने एक बड़ा एलान कर दिया है। आतिशी ने सीएम की...

More Articles Like This